प्रयागराज। आबकारी विभाग की ओर से ई लॉटरी शुरू होते ही साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। अब ठगों ने आबकारी की फर्जी वेबसाइट बना ली है। जो अधिकृत वेबसाइट से काफी मिलती जुलती है। जिससे नया लाइसेंस लेने के इच्छुक लोग भी भ्रम में आ रहे हैं। अफसरों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वेबसाइट को ब्लॉक कराने के लिए प्रयास किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिकृत वेबसाइट की सूचना जारी कर दी है। दरअसल आबकारी विभाग की ई लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक दुकान के लिए
आवेदन का शुल्क 25, 40, 90 हजार रुपया रखा गया है। यह राशि वापस नहीं होगी। इस राशि को 27 फरवरी तक जमा करना है। ठगों ने
upexciselotteryupsdcgoco.in के नाम से फर्जी वेबसाइट बना ली है। इस पर कुछ लोगों ने राशि जमा भी की। जब आगे की प्रक्रिया की
जानकारी नहीं हुई तो आबकारी कार्यालय में
संपर्क किया। जिसके बाद अफसरों को इसकी
भनक हुई। आबकारी मुख्यालय के एक अधिकारी
ने बताया के एकमात्र अधिकृत वेबसाइट
exciseelotteryup.upsdc.gov.in इन है। विभाग ने इसकी सूचना अपने एक्स पर शेयर कर आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है। साथ ही सभी से अपील की गई है कि इसी
वेबसाइट को एक्सेस करें। जिससे धोखाधड़ी से
बचा जा सके। अफसरों का कहना है कि कितनों से ठगी हुई इसकी जानकारी नहीं है, फिलहाल इस पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।